महावीर मन्दिर, पटना द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन गैस (O2) रिफिलिंग सुविधा

महावीर मंदिर द्वारा रोगी को 10.2 लीटर ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग की नि:शुल्क सुविधा

सभी रोगी को ध्यान में रखते हुए, एक मरीज को 24 घंटा में 10.2 लीटर "ऑक्सीजन गैस" ही मिलेगा। मरीज के नाम से आज का "ऑक्सीजन लेवल रसीद" लाना अनिवार्य है। रिफिलिंग का पता : महावीर मन्दिर, पटना, जंक्शन ( रेलवे स्टेशन) के समीप
ऑनलाइन बुकिंग जारी है, बुकिंग करने के बाद अपना बुकिंग स्टेटस चेक कर दिए गए निर्धारित समय स्लॉट पर ही आएं। हमारे पास कोई सिलिंडर उपलब्ध नहीं है, इसीलिए रिफिलिंग के लिए सिर्फ़ 10.2 लीटर का खाली सिलिंडर (B-TYPE) अपने साथ ले कर आएं ।

सर्वे सन्तु निरामयाः
महावीर मन्दिर निःशुल्क ऑक्सीजन सुविधा
महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने ऑक्सीजन प्लान्ट बिठाने के लिए पूरे देश में सम्पर्क किया; किन्तु किसी ने चार महीने के पहले इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन नहीं दिया। अतः हमलोगों ने स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सस्ते में प्रबंध कर मुफ्त वितरण का निर्णय लिया। किन्तु ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में तथा नियमित रूप से नही मिल पा रही है इसीलिए प्रतिदिन जितनी ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी उसी के अनुरूप वितरण किया जाएगा। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 150 ज़रूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना है। हम दिनांक 30/04/2021 को 60 ज़रूरतमंद रोगियों को निःशुल्क ऑक्सीजन का वितरण करके इसका श्रीगणेश कर रहें है। यह राम जी के सेतुबंध में गिलहरी की भूमिका जैसी हमारी सेवा होगी। यह वितरण ऑनलाइन पद्धति से होगा। हम लोगों ने छोटा सिलेंडर ख़रीदने की बहुत कोशिश की लेकिन कहीं उपलब्ध न होने के कारण हम सिर्फ़ 10.2 लीटर का सिलिंडर (BTYPE) में ही ऑक्सीजन दे पायेंगे।

यह वितरण निम्नलिखित तरीके से होगा : -
1. ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना अनिवार्य है।
2. ऑनलाइन ऑक्सीजन बुकिंग के बाद अपना बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
3. यह ऑक्सीजन पूर्णतः नि:शुल्क मिलेगा। इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया जायेगा।
4. रोगी का आधार कार्ड, पैन कार्ड/डी० एल०/वोटर आईडी, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन लेवल लिखा हो और ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप साथ लाना अनिवार्य है।
5. प्रतिदिन जितने ऑक्सीजन सिलिंडर मिलेंगे, उतने बाँटे जायेंगे।
6. हमारे पास कोई सिलिंडर नहीं है, इसीलिए सिर्फ़ 10.2 लीटर का सिलिंडर (BTYPE) में ही हम ऑक्सीजन भर पायेंगे।
7. ऑक्सीजन भरने में करीब 45 मिनट समय लग सकता है, अतः अपना बुकिंग स्टेटस चेक कर दिए गए निर्धारित समय स्लॉट पर ही आएं।
8. दि. 30.04.2021 को बुकिंग प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 60 लोगों की होगी।
9. 8 बजे से 8:30 बजे के बीच आपकी बुकिंग की सम्पुष्टि होने पर बुलाने का सन्देश जायेगा। बुलावा जाने पर ही आप आने का कष्ट करें।
10. 10:30 बजे दिन में पहला वितरण होगा। गैस सिलिंडर पर्याप्त मात्रा में मिलने पर ही प्रतिदिन वितरण होगा।
11. जिन्हें नही बुलाया जाएगा उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति नही की जा सकेगी। एक ही व्यक्ति को बार बार ऑक्सीजन की आपूर्ति नही की जा सकेगी। यह प्रयोग के तौर पर प्रारम्भ किया जा रहा है। सफल नही होने पर इसे स्थगित कर दिया जाएगा।
12. दिनांक 1/05/2021 से चिरैयाटाँड़ पुल के पास कंकड़बाग में स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में भी COVID-19 रोगियों के लिए 40 बेड वाला अस्पताल प्रारम्भ किया जा रहा है। बेगुसराय में भी शनिवार या सोमवार से महावीर अग्रसेन सेवा सदन में 25 बेडों के साथ कोविड अस्पताल प्रारम्भ करने की तैयारी है।
13. हम ऑक्सीजन आपूर्ति में श्री संजय भरतिया जी की भूमिका की सराहना करते है।
14. महावीर मंदिर में जो ऑक्सीजन वितरण होगा वह नैवेद्यम शाखा के प्रमुख श्री रामचन्द्रन शेषाद्रि की देख रेख में होगा।
15. महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड अस्पताल निदेशक डॉक्टर एस॰ सी॰ मिश्रा के नेतृत्व में चलेगा तथा बेगुसराय का अस्पताल श्री दिनेश टेबड़ेवाल के देख रेख में चलेगा।

किशोर कुणाल,
सचिव,
महावीर मन्दिर न्यास,
पटना

Donation for Oxygen :

( Donation Scheme for Spiritual Offerings at Mahavir Mandir, Patna and for its Hospitals )
For Indian Donation :

SHRI MAHAVIR STHAN NYAS SAMITI
Bank : STATE BANK OF INDIA
A/C NO : 31911260294
IFSC : SBIN0004070
BRANCH : SPB PATNA

Donors are requested to send us details by mail on Email : mahavirmandir@gmail.com with Reference number and date and scanned copy of the deposited slip after depositing the amount.





चेक ऑक्सीजन बुकिंग स्टेटस

बुकिंग स्टेटस देखने के लिए अपना "ऑक्सीजन बुकिंग आईडी" दर्ज करें


ऑक्सीजन बुकिंग आईडी डालें :
पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें :

महावीर मन्दिर निःशुल्क ऑक्सीजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करें

Note: please use roman (ENGLISH) characters.


Patient Name
Age
Gender Male female
AADHAR
PAN/DL/VOTER-ID
Contact no
Address

कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी जानकारी :


कोरोना मरीजों को मिलेगा निःशुल्क परामर्श-महावीर मन्दिर की ओर से डॉक्टरों की सूची मोबाइल नंबर के साथ जारी

महावीर आरोग्य संस्थान, पटना में 40 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

महावीर मन्दिर की ओर से बेगुसराय में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल

पार्थिव शरीर वाहन की निःशुल्क सुविधा

कोरोना मरीजों के लिए महावीर मंदिर फ्री एंबुलेंस और अंतिम यात्रा सेवा

महावीर मंदिर के प्रसाद के पैसे से होता है, कैंसर का ईलाज

१ करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना वायरस की विभीषिका को समूल नष्ट करने एवं ग़रीबों को भोजन सुलभ कराने की सरकारी योजना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया है।

महावीर मन्दिर देश के प्रमुख मन्दिरों में क्यों माना जाता हैं?

महावीर मन्दिर, पटना द्वारा संचालित सभी हॉस्पिटल्स का संपर्क नंबर :


महावीर कैंसर संस्थान

महावीर आरोग्य संस्थान

महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल

महावीर नेत्रालय

महावीर हृदय अस्पताल